यूट्यूब वीडियो में प्रॉब्लम यूजर्स को दिखाई दे रही है ब्लर वीडियो जाने क्यों

दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं और वह वीडियो ब्लर आ रही है तो इसमें आप अकेले नहीं हैं ऐसा दुनिया भर के कई यूजर्स की शिकायत है जिनको यूट्यूब पर वीडियो ब्लर दिखती है। जब वह सेटिंग में जाकर वीडियो को हाई क्वालिटी में सिलेक्ट करते हैं तो भी वीडियो लो क्वालिटी में दिखाई देती है। जबकि यह सारी जानकारी गूगल को पता है लेकिन परेशानी को दूर करने के लिए अभी तक गूगल की तरफ से कोई अपडेट नहीं हुआ है।
यूट्यूब के सपोर्टेड वेबसाइट पर बताया गया है की कुछ यूजर्स को वीडियो 144p और 360p पर दिखाई दे रहे हैं। जबकि इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छा होता है तब भी क्वालिटी वीडियो की लो होती है। जिससे यूट्यूब की वीडियो देखने में बहुत ज्यादा मजा नहीं आता है।

इस डिवाइस पर भी आ रही है लगातार प्रॉब्लम

एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक iOS डिवाइस, स्मार्ट टीवी और डेस्कटॉप वेब ब्राउजर्स पर यह प्रोबलम आ रही है। गूगल ने बताया है कि वह इस मामले की निगरानी में है। लेकिन अभी यह पता नहीं लगाया जा सका है कि यह प्रॉब्लम किस वजह से आ रही है जिसकी वह वजह से यूजर्स काफी प्रभावित हैं।

YouTube पर लागू हुए नए नियम

दोस्तों यूट्यूब पर 19 मार्च से नए नियम लागू किए गए हैं जो उन क्रिएटर के अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे जो गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करते हैं। इसके साथ उन क्रिएटर्स के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी, जो अपने टॉपिक में ऐसी गैंबलिंग सर्विस या ऐप्स का लोगो दिखाते हैं, जिसे गूगल ने अप्रूव नहीं किया है। अगर कोई यूजर्स या क्रिएटर गूगल और युटुब की इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका चैनल प्रभावित हो सकता है।

Latest Post

youtube videos

digital products