जल्द आ रहा है Suzuki E Access स्‍कूटर, जानें कैसे होंगे फीचर्स और क्या होगी कीमत

दोस्तों हमारे देश में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है। जिसको देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी कई नए स्‍कूटर और बाइक को बाजार में पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। जापानी दो पहिया निर्माता सुजुकी की ओर से भी जल्‍द ही पहले इलेक्ट्रिक Scooter के तौर पर Suzuki E Access को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। तो आइये जानते हैं इसकी क्या कीमत है और क्या- क्या फीचर्स दिए गये हैं –

यह पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर होगा

Suzuki मोटरसा‍इकिल और Scooter इंडिया की ओर से जल्‍द ही पहले इलेक्ट्रिक scooter को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Suzuki E Access को कुछ समय में ही लॉन्‍च कर दिया जायेगा।

इस Scooter के ख़ास फीचर्स

Suzuki की ओर से लॉन्‍च किए जाने वाले इलेक्ट्रिक Scooter Suzuki E Access में कई फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें Suzuki राइड कनेक्‍ट एप, कलर्ड TFT LCD स्‍कीन, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट, की-फॉब, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टार्टर स्विच, ड्राइविंग के लिए ईको, राइड ए, राइड बी और रिवर्स मोड सहित कई फीचर्स को दिया गया है जो की राइडर्स के लिए काफी बेहतर है।

बैटरी और मोटर होंगे दमदार

Suzuki E Access स्‍कूटर में 3.07 KWh की क्षमता की लिथियम ऑयन फास्‍फेट बैटरी दिया है। Suzuki E स्‍कूटर बैटरी को पोर्टेबल चार्जर से 6.42 घंटे में और तेजी से चार्जर से 2.।2 घंटे में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इसकी टॉप स्‍पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटे तक है, और इसमें लगी बैटरी से इसे 4.। किलोवाट की पावर और 15 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। फुल चार्ज होने के बाद Suzuki E स्‍कूटर को 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।

कब होगी लांचिंग? किनसे होगा मुकाबला

Suzuki की ओर से अभी Suzuki E स्‍कूटर के लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बहुत जल्द ही उम्‍मीद की जा रही है कि अगले चार महीनों के दौरान स्‍कूटर को लॉन्‍च किया जा सकता है, जिसके बाद आप इसको खरीद कर लाभ उठा सकते हैं।
अगर मुकाबला की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला Honda Activa Electric और Honda QC1 के अलावा Ather, Ola, Vida जैसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ किया जा सकता है ।

Latest Post

youtube videos

digital products