BYD Sealion7 इलेक्ट्रिक SUV बुक करने से पहले जान लें कैसे हैं फीचर्स


चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री होती है। कल 17 February 2025 को नई इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश की गई Sealion 7 की कीमतों की घोषणा की जाएगी। तो इस इलेक्ट्रिक SUV में किस तरह के फीचर्स और क्या है इसकी कीमत आइये जानते हैं-

दोस्तों चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारत के बाजार में Electric SUV and Sedan Car को बिक्री के लिए लाया जाता है। इसे कंपनी की ओर से 17 February 2025 को नई वहां के तौर पर BYD Sealion 7 को लॉन्‍च किया जाएगा।

BYD Sealion 7 के जबरदस्त फीचर्स-

इस इलेक्ट्रिक SUV में कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया है।इसके अन्दर 12 स्‍पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्‍हीकल टू लोड, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नापा लैदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले जैसे कई फीचर्स शामिल किया गया हैजो की काफी अच्छा फीचर्स है।

BYD कंपनी की ओर से इसमें 82.56 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है साथ ही गाड़ी के साथ 7KW की क्षमता का चार्जर दिया जाएगा।। इस गाड़ी को सिर्फ प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में लाया गया है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 4.5 सेकेंड में ही 100 KM की स्‍पीड पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज में इसे 567 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है। इसके अन्दर लगी मोटर से इसे 390 KW की पावर और 690 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Price and Delivery Date -

BYD कंपनी की ओर से Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV की कीमत की जानकारी अभी नहीं बताया गया है। लेकिन उम्मीद है इसे 50 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है। इस SUV को 18 जनवरी 2025 से कर सकते हैं, मात्र 70 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है।

दोस्तों मुकाबले की बात करें इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक SUV के साथ किया जा सकता है।

Latest Post

youtube videos

digital products