
दोस्तों सबसे यूनीक प्रोडक्ट्स में से एक GlocalMe नाम की कंपनी का ऑफर है। इसे PetPhone नाम दिया गया है, जिसे पेट्स (अपने पालतू जानवर) के लिए स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जा रहा है। ये दो-तरफा कम्युनिकेशन कर सकता है। MWC 2025 में शोकेस किया गया है, इस डिवाइस में कई तरह की क्रियाएं जैसे भौंकनेकी आवाज को पहचानना। ये pet owners को अपने pet की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ GPS, Wi-Fi और Bluetooth ट्रैकिंग भी करेगा।
कहाँ है आपका कुत्ता, बिल्ली, देखें अपने फ़ोन से
GlocalMe के द्वारा PetPhone एक Pets कॉलर के रूप में है, जो पेट्स द्वारा निकाले गए अलग-अलग आवाज को पहचान लेता है। इसके जरिए pet owners अपने Pet के मूड पर नजर रख सकते हैं और PawTalk और साउंड प्ले फीचर्स के द्वारा उसे शांत कर सकते हैं। इसके अलावा, PetPhone GPS, AGPS, LBS, Wi-Fi, Bluetooth और कंपनी द्वारा Active Radar कहे जाने वाले फीचर के जरिए अपने Pets की लाइव लोकेशन भी पता कर सकते हैं।

ख़ास Pets के लिए डिजाइन किया गया है ये पहला स्मार्टफोन
दोस्तों Pets के लिए डिजाइन किया गया पहले स्मार्टफोन’ के तौर पर प्रस्तुत किया गया है, GlocalMe PetPhone एक्टिविटी मॉनिटरिंग और AI एक्टिव अलर्ट भी है। वहीं, PawTrack फीचर से Pets ओनर्स अपने Pets के लोकेशन को Tress कर सकते हैं और एक सिंगल क्लिक से उनको पता क्र सकते हैं। इसमें जियोफेंस फीचर भी है, जो Pets के सेफ जोन से बाहर जाने पर अलर्ट करता है। यह एक इनबिल्ट लाइट के साथ आता है, जिससे Pets ओनर्स अपने Pets को अंधेरे में आसानी से ढूंढ सकते हैं।

सोशल कम्युनिटी से भी जुड़ सकते हैं
Pet owners सोशल कम्युनिटी जॉइन कर सकते हैं, जहां वे अपने शानदार पलों को शेयर कर सकते हैं और अपने Pets का प्रोफाइल बना सकते हैं, जिसमें पेट की जानकारी, हेल्थ एडवाइस, करंट सर्विस प्लान और डिवाइस डिटेल्स जैसी चीजें शामिल होंगी।
तो दोस्तों अगर आप भी Pets के शौक़ीन है तो ये PetPhone परचेज करके अपने पेट्स की देखभाल कर सकते हैं। जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरुर बताएं।