कैसे खराब होती है Car की Clutch Plate? ड्राईवर करते है ये गलतियाँ

भारत में पिछले कुछ वर्षों में कारों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इसके बावजूद देश में अनुभवी चालकों की कमी है। दरअसल, बहुत से ड्राइवर अपनी पहली कार खरीद चुके हैं। यह कार ड्राइव करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर सकते हैं, जो कार के क्लच प्लेट को खराब कर सकते हैं, जो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इसे ठीक करने में बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा। यह देखते हुए, हम यहां पर कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप कार चलाते समय नहीं करना चाहिए।

कार की क्लच प्लेट की खराबता का कारण

बिना मतलब में क्लच प्लेट न दबाएं
अक्सर ड्राइव कार चलाते समय एक पैर ब्रेक और रेस के ऊपर रखते हैं और दूसरा पैर क्लच के ऊपर। वहीं, क्लच पर रखा हुआ पैर स्थिर रहता है, हालांकि ब्रेक और रेस वाला पैर आवश्यकतानुसार बदलता रहता है। जिससे क्लच हल्का सा दबा हुआ रहता है, इससे कार की क्लच प्लेट खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

ध्यान से गियर शिफ्ट करना
हमेशा गियर को आराम से शिफ्ट करना चाहिए। बहुत से ऐसे ड्राइवर होते हैं, जो कार को स्टार्ट करके पहला, दूसरा, तीसरे गियर में कार को चलाने के बजाय सीधे पांचवें पर शिफ्ट कर देते हैं। इतना ही नहीं, जब उन्हें कार को रोकना होता है तो वह पांचवें गियर से सीधा पहले गियर पर कार को शिफ्ट कर देते हैं। ड्राइवर के जरिए की जाने वाली इस गलती की वजह से कार के क्लच प्लेट के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। साथ ही गियरबॉक्स भी पूरा खराब हो सकता है।

हाल ही में कार क्लच और रेस ने युवा लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास किया है। ऐसा करने पर कार अपनी जगह पर ही खड़ी रहती है, लेकिन जोर की आवाज भी निकलती है। कार की जोरदार आवाज सुनकर लोग उसकी ओर देखने लगते हैं। यह भले में कूल दिखता है, लेकिन यह कार के क्लच प्लेट पर बुरा असर डालता है।

Latest Post

youtube videos

digital products